शाहनगर: रेस्क्यू के बाद कोबरा का हल्दी से देशी उपचार, सुडौर में जंगल का सफर
ग्राम सुडौर में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे अचानक राम मिलन मिस्त्री के घर की दीवार के एक बिल में ब्लैक कोबरा घुस गया। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सर्प मित्र मोनू सोनी ने घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू किया।रेस्क्यू के दौरान सांप को मामूली चोट आई, जिसके बाद सर्प मित्र ने देसी उपचार के तहत हल्दी लगाकर प्राथमिक उपचार किया