उमरेठ: बच्चों की मौत की जानकारी के लिए भोपाल से आई टीम, न्यूटन में जांच, पीड़ितों के परिजनों से बात की
किडनी की बीमारी से बच्चों की मौतों का मामला गर्मा गया है। इस मामले में भोपाल से टीम सोमवार को परासिया आई। सोमवार को साढे सात बजे टीम न्यूटन में पीडित परिवार से मिलकर जांच कर लौटी। पीडित परिवार की महिला और वार्ड के कुछ बच्चों को अस्पताल भेजने के उन्होंने निर्देश दिए। भोपाल से आईडीएसपी से एंटोमोलाजिस्ट एपिडेमियोलॉजिस्ट परासिया जांच के लिए आए।