मेड़ता: मेड़तारोड़ रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करते समय युवक गिरा
Merta, Nagaur | Nov 5, 2025 मेड़तारोड़ रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करते समय युवक गिर गया। सुचना पाकर मौके पर पहुंचे RPF व GRP के जवानों ने घायल को बुधवार देर शाम करीब 8:15 बजे रेलवे अस्पताल पहुंचाया। घायल युवक चुड़ियास का बताया जा रहा है।