ठाकुर गंगटी प्रखंड मुख्यालय चौक के निकट स्थित हरि देवी रेफरल अस्पताल में 9 जनवरी शुक्रवार को 12:00 बजे स्वास्थ्य मेला लगाकर विभिन्न प्रकार के मरीजों को देखा गया और कई प्रकार की जांच की गई।जरूरत के मुताबिक निशुल्क दवा भी वितरित की गई। जीवन यापन से संबंधित सलाह परामर्श भी दिया गया।प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो सहित कई नेताओं आदि ने मेला का उद्घाटन किया