अनगड़ा: अनगड़ा स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
Angara, Ranchi | Nov 10, 2025 लुपुंग स्थित अनगड़ा स्टेडियम में आज 10 नवंबर 2025 को हुए मुकाबले में अंश क्लब कांके ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चितरकोटा FC को हराकर जीत हासिल की। रोमांचक मुकाबले में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना का प्रदर्शन किया।