जौरा: शमशान घाट के पीछे दबंगों ने किसान की खड़ी फसल उजाड़ी, ट्रैक्टर चलाया, किसान को हुआ भारी नुकसान
जौरा शहर में शमशान घाट के पीछे किसान की खड़ी फसल में दबंगों ने चलाया ट्रैक्टर किया किसान का काफी नुकसान। जानकारी के अनुसार बता दें कि कुछ दबंग लोगों ने जबरदस्ती दादागिरी से गरीब किसान के खेत में ट्रैक्टर चला कर गेहूं की फसल को उजाड़ा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ट्रैक्टर को किया जप्त किसान ने थाना एवं एसडीएम कार्यालय में दिया कार्यवाही के लिए आवेदन।