केसठ: केसठ प्रखंड के कतकिनार में राजस्व महाभियान के तहत जमाबंदी प्रपत्र वितरण एवं जमा शिविर का आयोजन
Kesath, Buxar | Sep 16, 2025 केसठ प्रखंड के कतकिनार पंचायत सरकार भवन में राजस्व महाभियान के तहत जमाबंदी प्रपत्र वितरण एवं जमा शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंगलवार सुबह 11 बजे से शुरू हुआ, जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी अभिषेक गर्ग ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कैंप मोड में चलाया जा रहा यह अभियान 20 सितंबर तक चलेगा।