जहाज़पुर: खजूरी में कबड्डी का रोमांच, ग्रामीणों ने भोजन का जिम्मा उठाया
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खजूरी में चल रही 69वीं जिला स्तरीय (17–19 वर्ष छात्रा वर्ग) कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज सोमवार शाम करीब पांच खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा। श्राद्ध पक्ष में ग्रामवासियों ने सभी खिलाड़ियों को कन्या स्वरूप मानकर आठ टाइम के भोजन की जिम्मेदारी उठाई और आदर-सत्कार से कन्या भोज कराया।