पिंडवाड़ा: पिंडवाड़ा शहर में आवारा सांडों का आतंक, व्यापारी और आमजन परेशान, पूर्व में एक महिला को किया था घायल
पिंडवाड़ा शहर के सब्जी मंडी सहित आसपास के क्षेत्र में आवारा सांडों का आधार देखने को मिला व्यापारी और आमजन परेशान है पूर्व में भी एक महिला को किया था घायल जिसका गुजरात अस्पताल में इलाज जारी है पिंडवाड़ा नगर पालिका से ग्रामीणों ने उचित कार्रवाई की मांग की है ग्रामीणों ने बताया कि सुबह से देर रात तक आधा दर्द से अधिक सांड मंडी क्षेत्र में खुलेआम घूमते नजर आते ह