मालपुरा: मालपुरा शहर के पुरानी तहसील कृष्णा चौक में सुनसान मकान के ताले तोड़कर चुराए गए नगदी व आभूषण
Malpura, Tonk | Nov 24, 2025 मालपुरा शहर के पुरानी तहसील कृष्णा चौक में चोरों ने नोरत लोहार के सूने मकान के ताले तोड़ नगदी व आभूषण चोरी की वारदात को दिया अंजाम, रविवार की देर रात्रि तकरीबन 9:00 बजे मोहल्ले वासियों को मकान में लाइट जली दिखने पर हुआ चोरी का आभास, दरवाजा खोल कर देखा तो कमरों में बिखरा हुआ था सामान,टूटे हुए थे ताले,तत्काल मकान मालिक व थाना पुलिस को दी गई सूचना, वीडियो वायरल