नारायणपुर: अबूझमाड़ में बदलाव की नई इबारत: धुरबेड़ा गांव तक पहली बार पहुंची एंबुलेंस, कोड़नार सुरक्षा कैंप से बढ़ी कनेक्टिविटी
नारायणपुर जिले में लंबे समय तक नक्सल हिंसा और दुर्गमता की पहचान रहे अबूझमाड़ क्षेत्र में अब बदलाव की तस्वीर साफ नजर आने लगी है। लगातार स्थापित हो रहे नवीन पुलिस सुरक्षा एवं सुविधा कैंपों के चलते न केवल सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है, बल्कि वर्षों से विकास से कटे दूरस्थ गांवों तक बुनियादी सुविधाएं भी पहुंचने लगी हैं।