रोटी बैंक के 1500दिन पूरे होने पर रोटी बैंक और महिला विकास मंच के संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन मधुबनी जिला के जयनगर सुरेका अतिथि भवन में जयनगर के एसडीएम बेबी कुमारी और डीएसपी विप्लव देव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
Jainagar, Madhubani | Nov 17, 2022