कर्रा: पटेल बी.एड. कॉलेज, खूंटी में फ्रेशर स्वागत और सत्र 2023-25 का विदाई समारोह सम्पन्न
Karra, Khunti | Nov 29, 2025 पटेल बी.एड. कॉलेज,कर्रा खूंटी में शनिवार को नवागत फ्रेशर छात्रों के स्वागत समारोह तथा सत्र 2023–25 के विद्यार्थियों के विदाई कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की सेक्रेटरी मैडम, प्राचार्या मैडम एवं शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और आकर्षक प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को उत्साह और ऊर्जा