कायमगंज: मोहल्ला बगिया निवासी युवक जहरखुरानी का शिकार, जहरखुरानी ने युवक को बेहोश कर लूटे पैसे
कायमगंज के बगिया निवासी सूर्यकांत मंगलवार रात रोडवेज बस में जहरखुरानी का शिकार हो गया। जहरखुरानी ने उसे बेहोश करके ₹15000 नगद के साथ उसका सामान भी लूट लिया। बस चालक और परिचालक ने उन्हें फर्रुखाबाद रोडवेज पर एक सुनसान जगह पर सड़क के किनारे उतार दिया।सूर्यकांत को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक नोएडा में एक कपड़े की फैक्ट्री मे काम करता हैं