मंदसौर: खडपालिया के गांव मीणा मंशा खेड़ी में मुक्तिधाम नहीं होने से खुले आसमान के नीचे अंतिम संस्कार को मजबूर#जनसमस्या
ग्राम पंचायत खडपालिया के गांव मीणा मंशा खेड़ी में मुक्तिधाम नहीं होने से खुले आसमान के नीचे अंतिम संस्कार को मजबूर ग्रामीण,मुक्तिधाम की मांग।मल्हारगढ़ विधानसभा के गांव मीणा मंशाखेड़ी में मुक्तिधाम नहीं होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में यह समस्या और अधिक बढ़ जाती है।ग्रामीणों का कहना है कि जब भी किसी की मृत्यु होत