गभाना: कटरा के पास नेशनल हाईवे पर शॉर्ट सर्किट से ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान
एटा के नगला दत्ती निवासी पवन यादव रविवार को ट्रक में नोएडा से पालीथिन लेकर बनारस के लिए जा रहे थे। शाम को करीब पांच बजे जैसे ही उनका ट्रक गभाना क्षेत्र में गांव कटरा के पास पहुंचा तभी शॉर्ट सर्किट के चलते ट्रक के केबिन में आग लग गई। जिस पर पवन ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया और ट्रक से कूदकर खुद को बचाया। देखते ही देखते केबिन से आग की लपटें उठने लगी।