सिकंदराराऊ: वसई बाबस में धरने पर बैठे ग्रामीण युवक ने 28वें दिन से अर्धनग्न होकर धरना शुरू किया
बसई बाबस का निवासी युवक संजय जाटव अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठा है। युवक का आरोप है कि अभी तक किसी अधिकारी के द्वारा उसके पास आकर मुलाकात नहीं की है। धरने के 28 वे दिन युवक के द्वारा अर्धनग्न होकर धरना शुरू कर दिया गया है। युवक का कहना है कि जब तक जिलाधिकारी हाथरस उसके धरना स्थल पर नहीं पहुंचेंगे तब तक उसका धरना अनवरत जारी रहेगा।