तखतपुर: जिले में एक करोड़ से अधिक के ठगी मामले में पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई की, 10 दिनों में न्यायालय में प्रतिवेदन
बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, BNSS की धारा 107 के तहत ठगी से खरीदी संपत्ति कुर्क करने न्यायालय में प्रतिवेदन बिलासपुर, मंगलवार दोपहर 2:00 बजे। थाना सिविल लाइन पुलिस ने 1 करोड़ से अधिक की ठगी मामले में त्वरित कार्रवाई की। आरोपियों द्वारा तिफरा में खरीदे गए 25.80 लाख रुपये के भूखंड को कुर्क करने हेतु 10 दिन में ही न्यायालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।