बड़ा मलेहरा: मुनि श्री विश्रांत सागर जी महाराज के पिच्छिका परिवर्तन महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
मुनि श्री विश्रांत सागर जी महाराज के पिच्छिका परिवर्तन महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब बड़ा मलहरा। ग्राम चौरई में रविवार को गणाचार्य श्री 108 विराग सागर जी महाराज के शिष्य प्रवचन केसरी मुनि श्री 108 विश्रांत सागर जी महाराज ससंघ का भव्य पिच्छिका परिवर्तन महोत्सव श्रद्धा और भक्ति से संपन्न हुआ। प्रातः अभिषेक, पूजन एवं शांति धारा के बाद समवशरण में मुनि श्री