नैनीताल: आपदा के साथ रोकथाम कार्यों के वादे थमे, सितंबर में दरकी ब्रेसाइड सात नंबर क्षेत्र का कार्य अभी तक नहीं हुआ
आपदा बीतने के साथ ही इस दौरान अधिकारियों व जिम्मेदार विभागों के प्रस्तावित कार्य फाइलों में दबकर रह गए है। 16 सितंबर को शहर के ब्रेसाइड क्षेत्र में सड़क की सुरक्षा दीवार दरक गई थी।अब क्षेत्रीय सभासद गुरुवार करीबन 3:00 बजे डीएम को ज्ञापन सौंप सुरक्षा दीवार निर्माण कर क्षेत्र का भू-विज्ञानियों से सर्वे भी कराने की मांग की है।