कोल: सासनीगेट में हत्या के प्रयास के दोषियों को न्यायालय ने सुनाई 10-10 वर्ष की सजा, 16-16 हजार का लगाया जुर्माना
Koil, Aligarh | Sep 15, 2025 थाना सासनीगेट पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 369/22 धारा 147/148/323/149/307 भादवि में अभियुक्त/अभियुक्ता 1.ह्रदेश कुमार उर्फ बौबी 2.विजयकुमार उर्फ रिन्कू 3.लोकेश कुमार 4.मनीष कुमार समस्त पुत्रगण रामप्रकाश 5.मीना पत्नी रामप्रकाश समस्त निवासी गम्भीरपुरा थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ़ को न्यायालय दोषी पाये जाने पर 10-10 वर्ष कारावास की सजा व सोलह-सोलह हजार का किया जुर्माना।