सिहोरा: कूम्ही सतधारा, सरोली, प्रतापपुर, गिदरहा, खम्परिया खितौला और भंडरा में आबकारी विभाग सिहोरा की कार्रवाई
मदिरा के अवैध निर्माण, विक्रय,संग्रहण एवं परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु *विशेष अभियान* के अंतर्गत एवं जबलपुर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त जबलपुर श्री संजीव कुमार दुबे के मार्गदर्शन में वृत्त सिहोरा,मझगवां अंतर्गत ग्राम कुम्ही सतधारा मेला ड्यूटी के दौरान सरौली, प्रतापपुर, गिदुरहा, खम्परिया खितौला मैं कार्रवाई की गई।