सरवाड़: जावला डाई नदी में बहने वाली महिला का 36 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग, परिवार में छाया मातम
Sarwar, Ajmer | Oct 8, 2025 सरवाड़: जावला डाई नदी के तेज बहाव में बही महिला का 36 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है। जबकि दो दिनों में 16 घंटे तक एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस टीम द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बाद भी शव नहीं मिला है। ज्ञात रमंगलवार सुबह 5:30 बजे गोबर डालने के बाद डाई नदी में हाथ पैर धोने के दौरान 40 वर्षीय महिला रामघणी पत्नी पूरण जाट का पैर फिसलने से नदी के तेज बह गई थी।