नजीबाबाद: नजीबाबाद निवासी भारतीय किसान संगठन एकता के मंडल प्रभारी ने देवता महाविद्यालय के अमित कुमार की सेवा बहाल करने की मांग की
नजीबाबाद निवासी भारतीय किसान संगठन एकता के मंडल प्रभारी मोहम्मद फुरकान खान के द्वारा और राज्यपाल और कुलपति राजभवन लखनऊ के नाम एक ज्ञापन भेजा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि देवता महाविद्यालय मोरना के डॉक्टर अमित कुमार समाजशास्त्र विभाग की सेवा समाप्त कर दी गई है। प्रकरण की जांच कराकर डॉक्टर अमित कुमार की सेवा बहाल की जाए।