बांसवाड़ा: गनोड़ा कस्बे में अज्ञात कारणों से युवक ने खेतों में जाकर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की, एमजी अस्पताल में उपचार
गनोड़ा कस्बे में अज्ञात कारणों कि वजह से युवक ने खेतों में जाकर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश कि, जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी, परिजनों ने बताया कि जुगल पुत्र वजेंग निवासी गनोड़ा का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।