करौली: सौरया मकनपुर में रात को गरीब परिवार का पटोरपोश मकान पट्टी टूटने से धराशाही, घायल दंपति जिला अस्पताल भर्ती
करौली जिले की ग्राम पंचायत सौरया मकनपुर के सौरया गांव में हल्के गुर्जर व उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ मंगलवार बुधवार की रात्रि को कच्चे मकान में सो रहे थे। तभी अचानक अर्धरात्रि को मकान की पट्टी टूटकर गिर पड़ी। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। जबकि हादसे में हल्के गुर्जर व उसकी पत्नी को चोट आने पर स्थानीय ग्रामीणों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।