साहिबगंज: शोभापुर गांव में गंगा नदी के तट पर मिली मृत डॉल्फिन, ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची
शनिवार को शोभापुर गांव के ग्रामीणों की सूचना पर वनरक्षी पप्पू यादव मौके पर पहुंच मृत डॉल्फिन को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु साहिबगंज भेजा। अधिकारियों ने बताया कि चिकित्सीय जांच के बाद ही डॉल्फिन की मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। बताया कि डॉल्फिन के प्रति अवैध गतिविधि अथवा शिकार के विरुद्ध दोषियों पर कठोर कार्रवाई का प्रावधान है।