डहुवा पंचायत भवन परिसर में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र हजरा संबंधित पंचायत के मुखिया दिवाकर पासवान के द्वारा पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांव से पहुंचे और सहाय,गरीब,दिव्यांग लाभुकों के बीच निशुल्क कंबल का ठंड से बचाव को लेकर वितरण किया गया। मौके पर ठंड से बचाव को लेकर आग की सेक लेन गर्म पानी पीने अनावश्यक चहलकदमी नहीं करने की अपील की गई।