पूर्णिया पूर्व: प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर गुलाबबाग में उमड़ा जनसैलाब
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद गुलाबबाग शीशाबाड़ी स्थित एसएसबी कैंप में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को सुनने के लिए सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर 2:30 बजे तक लगातार लोगों का आगमन जारी रहा। विशेषकर महिलाएं उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में शामिल हुईं।