शाहपुरा: नगरपालिका तरणताल पर 24 अगस्त को होगा मिनी स्वीमिंग ओलंपिक
शाहपुरा में 24 अगस्त को मिनी स्वीमिंग ओलंपिक का आयोजन नगरपालिका तरणताल पर किया जाएगा। जिला तैराकी संघ सचिव नरेश बूलिया ने शुक्रवार शाम करीब 7 बजे प्रेस नोट जारी कर बताया कि प्रतियोगिता में 6 से 18 वर्ष तक के बच्चों की तैराकी प्रतिभाओं को निखारा जाएगा। आयोजन में शाहपुरा सहित भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और अन्य शहरों से खिलाड़ी भाग लेंगे।