कटेकल्याण: बुरगुम, पोटाली व निलावाया में हेलीकॉप्टर से मतदान दलों को दन्तेवाड़ा से किया गया रवाना
दन्तेवाड़ा से आज जिले के धुर नक्सलगढ़ इलाके बुरगुम पोटाली व निलावाया मतदान केंद्र में मतदान कराने के लिए हेलीकाप्टर से रवाना किया गया। गौरतलब है कि आगामी 19 अप्रैल को छःग के बस्तर में लोकसभा चुनाव होने है जिसके चलते आज दन्तेवाड़ा जिले के बुरगुम पोटाली व निलावाया में मतदान दलों को मतदान सम्पन्न कराने रवाना किया गया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए ।