नीमच जिले के सिंगोली क्षेत्र में बड़ी तालाब के किनारे सालों से बसी मामा बस्ती में निवासरत आदिवासी परिवारों के बच्चे, क्या धीरे धीरे शिक्षा से ही वंचित हो जाएंगे, यह सवाल आज उन मजदूर परिवारों की जुबां पर है। बस्ती वासियों से पहले स्कूल भवन छीना गया, फिर शिक्षा व्यवस्था और आज तो छोटे छोटे बच्चों को मध्याह्न भोजन से ही वंचित कर दिया गया है।