नजीबाबाद: मोटा महादेव जटपुरा मार्ग पर डंपर की टक्कर से एक व्यक्ति की हुई मौत
ग्राम मोहनपुर मंदिर के पास जटपुरा मोटा महादेव रोड पर वाहन संख्या UP 12CT 4883 के चालक नितिन कुमार पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी आनंदपुरी मुजफ्फरनगर सिटी सिटी को ट्रक संख्या UK 15 CT 0909 द्वारा टक्कर मार दी टक्कर मारने वाले वाहन का चालक मौके से भाग गया। 19 दिसंबर को 7:00 बजे जानकारी प्राप्तहुई।