झाझा: नागी डैम के समीप कारा पत्थर के पास दो CSP संचालकों से हथियार के बल पर ₹16 लाख की लूट
Jhajha, Jamui | Sep 20, 2025 झाझा थानाक्षेत्र के नागी डैम के समीप कारा पत्थर के पास शुक्रवार की शाम 6 बजे झाझा से कार से करहरा जा रहे दो सीएसपी संचालक राजेश बरनवाल, सुभाष से बदमाशों ने हथियार के बल पर 16 लाख रुपए लूट लिया है। 16 लाख रुपए चार सीएसपी संचालक का था। दोनो सीएसपी संचालक से रुपए लूटने के बाद बदमाश कार से मधुआ की ओर करहरा में बाइक को रौंदते हुए करहरा दिशा की ओर भाग जहां बाइक को