जांजगीर: जांजगीर के ऑटोडोरियम हॉल में जिला पुलिस विभाग द्वारा महिला जन जागरूकता अभियान का आयोजन, अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित
जिला मुख्यालय जांजगीर स्थित ऑटोडोरियम हॉल में जिला पुलिस विभाग के तत्वाधान में आयोजित महिला जन जागरूकता अभियान में शामिल हुये। कार्यक्रम में जांजगीर चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े, समाजसेवी डॉ. सुरेश देवांगन, छत्तीसगढ़ राज्य आरसेटी के मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव व स्थानीय जिले व पड़ोसी जिला सक्ति के बिहान के कृषि सखी व पशु सखी शामिल हुये।