बलिया: रामपुर महावल में मौलाना मजहर हुसैन ने कहा- पहले मुझे इंसाफ दिलाए करीमुल्ला खान सिंह अपनी शरिया अदालत में
Ballia, Ballia | Nov 12, 2025 रामपुर महावल निवासी मौलााना मजहर हुसैन ने बुधवार की शाम चार बजे प्रेसवार्ता कर बताया कि न्यू बहेरी में आगामी 16 नवंबर को शरिया अदालत के उद्घाटन के अवसर पर वह अपनी फरियाद रखेंगे। बताया कि जो आदमी मतलब करीमुल्लाह खान जो कि कभी—कभी अपने खान सरनेम के आगे सिंह भी लगाते हैं वह मेरी जमीन अवैध रूप से कब्जा करना चाहता है और वही आदमी शरिया अदालत भी खोल रहे हैं।