काको: हाटी मोड़ पर 11000 केवीए तार से करंट लगने पर बालक गंभीर घायल, बिजली विभाग से तार हटाने की गुहार
जहानाबाद के हाटी मोड़ पर 11 हजार केवीए विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर करंट लगने से एक बालक गंभीर घायल हो गया जिसे परिजनों के द्वारा आनन फानन में शनिवार की रात्रि में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है। इस संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि उक्त स्थान पर स्थित हमारे मार्केट के ऊपर से 11 हजार केवीए बिजली का तार गुजरा है।