नाला: कोड़राबाद में सास, बहू और पति सम्मेलन का आयोजन, उत्कृष्ट प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
Nala, Jamtara | Oct 19, 2025 रविवार अपराह्न 3 बजे कोड़राबाद में सास बहू पति सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहिया साथी बनलता घोष की मौजूदगी में उत्कृष्ट सास उत्कृष्ट बहू तथा उत्कृष्ट पति का चयन किया गया । इस अवसर पर प्रतिभागियों से परिवार नियोजन से संबंधित क्विज तथा निर्धारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न प्रश्न पूछे गए|वहीं उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया