भोरे: पांडे खजुरहा में दबंगों ने दुकान का ताला तोड़कर ₹1 लाख और 4 मशीनें लूटीं, जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
भोरे थाना क्षेत्र के पांडे खजुराहा में एक फर्नीचर की दुकान में स्कॉर्पियो पर सवार कुछ लोगों ने आकर दुकान का ताला तोड़कर दुकानदार के सामने ही चार मशीन और एक लाख निकाल लिया। उसके बाद दुकानदार को जान से मारने कीधमकी दी। मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार इमलिया निवासी भुवाल कुमार गुप्ता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें पांच लोगों को आरोपित किया है।