खंडवा नगर: खण्डवा में बेरोज़गार युवक के साथ मशीन धोखाधड़ी! उपभोक्ता आयोग ने दिलाया न्याय, ₹35000 लौटाने का आदेश
खण्डवा। ग्रामीण परिवेश से आने वाले बेरोज़गार सूरज सिसोदिया ने आजीविका के लिए पत्तल–दाना बनाने की मशीन खरीदने का सपना देखा, लेकिन बालाजी इंटरप्राइजेस नाम की फर्म ने उसके भरोसे को ही धोखा दे दिया। समाचार पत्रों और फ्लेक्स के जरिए मिली जानकारी पर सूरज ने अपने उधार–जुगाड़ से पैंतीस हज़ार रुपए जमा कर “ऑटोमेटिक डबल डाई मशीन” सोमवार शाम 4 बजे की घटना