आगरा: जी. एल. रिसोर्ट में सर्वधर्म के 25 कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे पर्यटन मंत्री, वर-वधु को दिया आशीर्वाद
आगरा में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने जी.एल. रिसोर्ट ककरारी पर सर्वजातीय-सर्वधर्म 25 कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह का उद्घाटन कर वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया। मंत्री ने कहा ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने व समरसता बढ़ाने का कार्य करते हैं। सभी जोड़ों को वस्त्र व आवश्यक सामग्री भेंट कर सामूहिक भोज के साथ विदाई दी गई।