पेटरवार: पिछरी विवाह मंडप के पीछे 11 KVA का तार गिरने से 7 ट्रांसफार्मर ठप, कई क्षेत्रों में बिजली गुल
पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पिछरी विवाह मंडप के पीछे 11 KVA वोल्ट की तार गिर जाने के बाद कुल 7 ट्रांसफार्मर में बिजली सफ्लाई नही होने से कई क्षेत्रों में बिजली घंटो गुल रही।बुधवार समय लगभग साढ़े तीन बजे बताया गया कि मंगलवार बुधवार मध्य रात्रि को 11 KVA का तार पिछरी विवाह मंडप के पीछे गिर गया जिसमे कुल सात ट्रांसफार्मर का बिजली बाधित हुआ है।