शाहजहांपुर। मदनापुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। गांव पंखाखेड़ा के पास गंगा एक्सप्रेस-वे से पहले बने पुल के नजदीक एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 13 वर्षीय आफताब की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 वर्षीय बच्ची गौसिया गंभीर रूप से घायल हो गई। ई-रिक्शा में सवार एक महिला को भी मामूली चोटें आई हैं।