बोडला: पंडरिया में काम से निकाले गए श्रमिकों और कारखाने के सिक्योरिटी के बीच हुई जमकर बहस-बाजी, वीडियो आया सामने
कबीरधाम जिले के पंडरिया शक्कर कारखाना लगातार विवादों में रहने के बाद एक बार फिर विवादों में नजर आ रह है।जहां 04 महीने पूर्व कारखाना से सैकड़ों श्रमिकों को काम से निकाल दिया गया है लेकिन आश्वासन देने के बाद अब तक श्रमिकों को काम पर वापस नहीं रखा गया है।जिससे नाराज श्रमिकों के द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा हैँ l