लैलूंगा: जन्मदिन पर 7वीं बार रक्तदान कर छाए युवा पत्रकार शशि सिदार
लैलूंगा के युवा पत्रकार शशि सिदार ने अपने 30वें जन्मदिन को खास बनाते हुए सातवीं बार रक्तदान किया। गोड़ समाज युवा प्रभाग संघ के सचिव शशि का मानना है कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। उनके इस कदम की सामाजिक संगठनों व पत्रकार जगत ने सराहना की और युवाओं से प्रेरणा लेने की अपील की। शशि ने संदेश दिया कि यदि हर जन्मदिन सेवा और त्याग से जोड़ा जाए,