पुरवा: गढ़ेवा के सामने गंगा नदी पर बने पुल तक पहुंचना हुआ मुश्किल, हजारों लोग प्रभावित
Purwa, Unnao | Sep 15, 2025 गढ़ेवा गांव के सामने गंगा नदी पर बना पुल तक पहुंचने वाला एप्रोच मार्ग पहले ही बह चुका था। सोमवार शाम 04 बजे देखा गया कि इस बार गंगा में बढ़े जलस्तर और कटान के कारण पुल की पहली कोठी के पास ही 50 मीटर कटान हो जाने से पुल पूरी तरह औचित्यहीन हो गया है। गढ़ेवा गांव के सामने गंगा नदी पर बना पुल जो गंगा कटरी के दर्जनों गांवों को कानपुर शहर से जोड़ता है।