ग्राम पंचायत धनसीर के निवासी श्री गर्जन सिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिला पक्का घर
<nis:link nis:type=tag nis:id=PMAYGramin nis:value=PMAYGramin nis:enabled=true nis:link/>
<nis:link nis:type=user nis:id= nis:value=cmochhattisga nis:enabled=false nis:link/>
ग्राम पंचायत धनसीर के निवासी गर्जन सिंह का सपना आखिरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर मिलने से पूरा हो गया। गर्जन सिंह, जो वर्षों से कच्चे मकान में रह रहे थे, अब अपने नए पक्के घर में रहने को लेकर बेहद खुश हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले इस घर से उनका और उनके परिवार का जीवन स्तर बेहतर हो गया है। गर्जन सिंह ने बताया कि लंबे समय से उनका सपना था कि उनका भी एक पक्का घर हो, जहां उनका परिवार सुरक्षित और आराम से रह सके। प्रधानमंत्री आवास योजना ने उनकी इस इच्छा को साकार किया। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का विशेष आभार जताया, जिनके प्रयासों से यह योजना सफलतापूर्वक उनके गांव तक पहुंची। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री साय ने उनके गांव के विकास के लिए कई