सलोन: सलोन तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, एसडीएम सलोन रहे मौजूद, कुल 19 शिकायतें आई सामने
20:9:2025 को 10:00 सुबह से 2:00 सलोन तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 19 शिकायतें आई।राजस्व के 8 मामलें,पुलिस के 4 मामलें, विकास के 1मामला,चकबंदी का1मामला,सिचाई का 1मामला,पूर्ति विभाग के 3 मामलें,नगर पंचायत का 1मामला, कुल 19 मामलों में 5 निस्तारित,14 मामलों के लिए टीमें गठित कर जल्द निस्तारित करने के एसडीएम सलोन चंद्र प्रकाश गौतम ने दिए निर्देश।