नगरोटा सूरियां: कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने नगरोटा सूरियां में सरकार के कार्यक्रम के तहत सुनी जन समस्याएं
मंगलवार को कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम के तहत नगरोटा सूरिया नगर पंचायत पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और जनता को समयबद्ध एवं पारदर्शी समाधान उपलब्ध करवाया जाए।इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।