पालमपुर: बस अड्डा पालमपुर के परिसर में पुलिस ने बरामद किया अज्ञात व्यक्ति का शव, पहचान के लिए शव को शव ग्रह में रखा
रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक बस अड्डा पालमपुर के परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति का शब्द बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शव किसी भिखारी का हो सकता है।औंधे मुंह गिरने के उपरांत यह शख्स शायद उठ नहीं सका और ठंड से उक्त व्यक्ति की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पहचान के लिए शवगृह में रख दिया है।